Hindi जोक्स कॉमेडी jokes - होशीयार कुत्ता
एक बार एक ऑफीसमें एक क्लार्क चाहिए था. इसलिए उन्होने ऑफीसके बाहर एक बोर्ड लगाया -'' क्लार्क चाहिए ...
1. उमेदवारको टायपींग आनी चाहिए.
2. उमेदवारको कॉम्प्यूटरका नॉलेज होना जरुरी है
.3. और उमेदवारको कमसे कम दो भाषायें आनी चाहिए.
सब उमेदवारोंको बराबरका अवसर दिया जायेगा''
थोडी देरमें एक कुत्ता उस ऑफीसमें आ गया. उसने रिशेप्शनिस्टके पास जाकर अपनी पुंछ हिलाई और फीर उस जॉबके लिए लगाए बोर्डके पास जाकर अपने पंजासे कुछ इशारा किया. उस रिसेप्शनिस्टको उसे क्या कहना था यह शायद समझमें आगया क्योंकी वह उस कुत्तेको मॅनेजरके पास ले गई. मॅनेजरके पास जातेही वह कुत्ता मॅनेजरके सामने रखे कुर्सीपर झटसे छलांग लगाकर इंटरव्ह्यू देनेके मुद्रामें बैठ गया.
मॅनेजर उस कुत्तेसे बोला, '' अरे बाबा मै तुझे यह जॉब नही दे सकता... उस बोर्डपर लिखा है की तुझे टाईप करना आना चाहिए ''
वह झटसे छलांग लगाकर कुर्सीसे निचे उतर गया और टाईपरायटर के पास जाकर उसने एक बढीया लेटर टाईप किया.
वह लेटर लेकर जब वह कुत्ता उस मॅनेजरके पास गया तब मॅनेजरतो आश्चर्यसे उसे आंखे फाड फाडकर देखने लगा. लेकिन बादमें मॅनेजरने कुत्तेसे कहा, '' अरे बाबा लेकिन उस बोर्डके हिसाबसे तुम्हे कॉम्प्यूटरका ज्ञान होना बहुत जरुरी है ''
कुत्तेने फिरसे खुर्सीसे निचे उतरनेके लिए छलांग लगाई और वह कॉम्प्यूटरके पास जाकर अलग अलग सॉफ्टवेअर खोलकर उन्हे चलाने लगा.
अब तो मॅनेचर आश्चर्यसे एकदम हक्काबक्का सा रह गया. मॅनेजर उस कुत्तेको सहलाते हूए बोला, '' मेरे पुरी तरह खयालमें आ गया है की सचमुछ तुम जिसे एक दैवी देन हो ऐसे होशीयार कुत्ते हो ... लेकिन फिरभी मै यह जॉब तुम्हे नही दे सकता ''
उस कुत्तेने फिरसे कुर्सीसे निचे उतरनेके लिए छलांग लगाई और मॅनेजरका पॅंन्ट दातोंसे पकडकर उसे उस जॉबके लगाए बोर्डके पास ले गया.
और उसने अपने पंजेसे 'सब उमेदवारोंको बराबरका अवसर दिया जायेगा' इस वाक्य के तरफ इशारा किया. '' हां हां तुम्हारा बराबर है लेकिन इस बोर्डके अनुसार तुम्हे कमसे कम दो भाषायें आनी चाहिए. ''उस कुत्तेने मॅनेजरकी तरफ घूरकर देखा और मुंहसे आवाज निकाला '' म्याऊं ''
0 Encourage me By writing Your Comments: