Sunday, April 25, 2010

तिनका तिनका तूफ़ान में बिखरते चले गए

तिनका तिनका तूफ़ान में बिखरते चले गए
तन्हाई कि गहराइयों में उतरते चले गए
उड़ते थे जिन दोस्तो के सहारे आसमानों में हम
१-१ करके हम सब बिछड़ते चले गए

मंजिलें भी उसकी थी
रास्ता भी उसका था
एक में अकेला था
काफिला भी उसका था
साथ-साथ चलने कि सोच भी उसकी थी
फिर रास्ता बदलने का फैसला भी उसका था
आज क्यों अकेला हूँ में ?
दिल सवाल करता है यह ....
लोग तो उसके थे , क्या खुदा भी उसका था !

सफ़र में धुप तो होगी जो चल सको तो चलो,
सभी हैं भीड़ में तुम भी आगे निकल सको तो चलो.
राहें कहां किसी के लिए बदलती हैं,
तुम अपने आप को अगर बदल सको तो चलो...

क्यों कहते हो मेरे साथ कुछ भी बेहतर नही होता
सच ये है के जैसा चाहो वैसा नही होता
कोई सह लेता है कोई कह लेता है
क्योंकि ग़म कभी ज़िंदगी से बढ़ कर नही होता
आज अपनो ने ही सिखा दिया हमें
यहाँ हर ठोकर देने वाला पत्थर नही होता

About The Author :

This post is written by AbhiFunWorld team member who continiously work to provide better things to the people out there. Keep visiting and sharing this blog posts with your friends.
View All Posts

0 Encourage me By writing Your Comments:

All Rights Reserved. 2015 Copyright AbhiFunWorld

Published and http://abhifunworld.blogspot.in/ Designed By : BloggerMotion

Top