Showing posts with label Hindi Chutkule. Show all posts
Showing posts with label Hindi Chutkule. Show all posts

Monday, November 15, 2010

"Master To Student: A B C D Se

"Master To Student:
A B C D Se

Saturday, October 2, 2010

RajPal Yadav And Amul Ghee

RajPal Yadav And Amul Ghee


Amul Ghee ki Ad k liye Rajpal Yadav ko sign krne gaye 

Friday, October 1, 2010

Hindi Kanjoos jokes





Ek Kanjoos 8th Floor se niche gir gya 

girte wQt apne ghar ki khidki me apni 

......
biwi ko roti bnate hue dekha to
Zor se chillaya
"Meri Mat Banana. 




1 bus ka accident hua
A man was crying- hey bhagwan mera hath toot gaya
Santa- control urself,
us admi ko dekho!
Wo mar gaya, fir b CHUPCHAAP hai..




Sunday, April 25, 2010

Atal Bihari and Other Jokes

ATAL BIHARI- retire ho gya hoon ji chahta hai ab shadi kr lu,
ADWANI - kr lo,
ATAL- vidhwa se kr lu,
ADWANI - kuwari se hi kr lo vidhwa to apne aap ho jayegi.

Thursday, February 25, 2010

Download Hindi Chutkule Book

Download the book of Hindi Chutkule, a very nice book and make your friends Laugh..
see the book...

Monday, February 22, 2010

Chutkule


Chutkule



American: These days, we get married with email also.
Hindi Comedy man: Wonderful, but we still marry with female only.
* * *

Wednesday, February 17, 2010

अल्पशिक्षित स्त्री- An Indian Village Woman Letter to Her Husband- Funny Letter





गांव में एक स्त्री थी । उसके पती आई टी आई मे कार्यरत थे । वह आपने पती
को पत्र लिखना चाहती थी पर अल्पशिक्षित होने के कारण उसे यह पता नहीं था
कि पूर्णविराम(full stop) कहां लगेगा । इसीलिये उसका जहां मन करता था वहीं
पुर्णविराम लगा देती थी ।
उसने चिट्टी इस प्रकार लिखी--------


Tuesday, February 16, 2010

Hansi Ke Phhavaare



एक सरदारजी एक मेडीकल शॉपमें गया और उसने दुकानदारसे पुछा, '' क्या आपके पास ऍसीटीलसॅलीसायक्लीक ऍसीड है?''

होशीयार कुत्ता



Hindi जोक्स कॉमेडी jokes - होशीयार कुत्ता


एक बार एक ऑफीसमें एक क्लार्क चाहिए था. इसलिए उन्होने ऑफीसके बाहर एक बोर्ड लगाया -'' क्लार्क चाहिए ...

Hindi Chutkule



Ishq ke School mai

इश्क के स्कुलमें नया माहौल हो गया. के टिचर को पप्पुसे प्यार हो गया. तभीसे
सारा क्लास उदास हो गया. सारे लडके फेल और पप्पु पास हो गया.




एक सर्कस में लड़की ने शेर को किस किया!
रिंगमास्टर: आप में से कोई यह कर सकता है?
संता: मैं आता हूँ पर पहले इस शेर को पीछे करो!


Hindi Chutkule





प्रीतो: क्यों सिनेमा हॉल में क्या तुम्हें किसी ने छेड़ा?
जीतो: हाँ आखिरकार छेवीं सीट पर!

संता : यार मेरे 5 साल के बेटे ने मेरी सारी कविताएं फाड़ डाली।- Hindi Chutkule

संता : यार मेरे 5 साल के बेटे ने मेरी सारी कविताएं फाड़ डाली।
 




एक कुंवारी लड़की की प्रार्थना : हे प्रभो, मैं अपने लिए कुछ नहीं मांगती, लेकिन कृपा करके मेरी मां को दामाद दे दो।''



''पिताजी, शादी में कितना खर्चा होता है ?'' ''पता नहीं बेटा, मैं तो आज तक चुका ही रहा हूं।''





मीना : मेरे पति को छोड़कर आज तक किसी और ने मेरा चुम्बन नहीं लिया। टीना : इसका तुम्हें गर्व है या पश्चाताप ?




बस के गेट पर लटके हुए मुसाफिरों से कंडक्टर ने कहा : भाइयो, अंदर हो जाओ। इस तरह गेट पर लटकना आपकी जान के लिए खतरनाक है। लेकिन जब कोई भी अंदर न हुआ तो कंडक्टर गुस्से में बोला : तुम्हें तुम्हारी पत्नी की कसम अंदर हो जाओ! इतना सुनना था कि जो मुसाफिर सीटों पर बैठे थे वे भी गेट पर आकर लटक गए।




एक आलसी से मित्र ने कहा : सुना है, तुम फौज में भरती हो रहे हो ?
आलसी : अरे नहीं, मुझे तो यह भी पता नहीं कि बंदूक का मुंह किधर रखकर चलाते हैं।
मित्र : इसमें क्या है ? तुम बंदूक का मुंह किधर भी रखकर चलाओ, देश का भला ही करोगे।



Hindi Chutkule



अध्यापक (मंत्री-पुत्र से) : बताओ, सूखे और बाढ़ में क्या फर्क है ?
मंत्री-पुत्र : जमीन आसमान का !
अध्यापक : वह कैसे ?
मंत्री-पुत्र : सूखे में मेरे पापा जीप से दौरा करते हैं और बाढ़ में हेलिकॉप्टर से ।






पत्नी : सुनते हो, इस बार हम अपनी शादी की वर्षगांठ कैसे मनाएं ?
पति : मेरा विचार है वर्षगांठ के दिन इस बार हम पांच मिनट का मौन रख लेंगे।
बस के गेट पर लटके हुए मुसाफिरों से कंडक्टर ने कहा : भाइयो, अंदर हो जाओ। इस तरह गेट पर लटकना आपकी जान के लिए खतरनाक है। लेकिन जब कोई भी अंदर न हुआ तो कंडक्टर गुस्से में बोला : तुम्हें तुम्हारी पत्नी की कसम अंदर हो जाओ! इतना सुनना था कि जो मुसाफिर सीटों पर बैठे थे वे भी गेट पर आकर लटक गए।





एक आलसी से मित्र ने कहा : सुना है, तुम फौज में भरती हो रहे हो ?
आलसी : अरे नहीं, मुझे तो यह भी पता नहीं कि बंदूक का मुंह किधर रखकर चलाते हैं।
मित्र : इसमें क्या है ? तुम बंदूक का मुंह किधर भी रखकर चलाओ, देश का भला ही करोगे।




संता : यार मेरे 5 साल के बेटे ने मेरी सारी कविताएं फाड़ डाली।
बंता : बधाई हो, इतनी कम उम्र में तुम्हारा बेटा साहित्य का पारखी बन गया है।




फिल्म अभिनेताओं के दो बच्चे आपस में बात कर रहे थे।
पहला : पता है, कल रात मेरे पापा मेरे लिए एक नई मम्मी लेकर आए। वो बहुत अच्छी है।

दूसरा : जानता हूं। पिछले साल वो मेरी मम्मी रह चुकी है।





सास, बहू से - बहू, तुम्हें बाहर कहीं भी जाते समय हमेशा घूंघट कर लेना चाहिए। तुम तो जवान हो, मुझे देखो मैं तो बूढ़ी होकर भी गैर मर्दों के सामने घूंघट करती हूं।

आधुनिक बहू : ठीक है सासूजी, मैं भी जब आप की उम्र की होऊंगी तो चेहरे की झुर्रियों को छुपाने के लिए घूंघट जरूर किया करूंगी।





तीन कैदी जेल में बैठकर अपने-अपने अनुभव बता रहे थे।
पहला : मैं पिछले चुनाव में एक राष्ट्रीय दल के उम्मीदवार सखाराम का जोरदार समर्थन करने के जुर्म में यहां हूं।
दूसरा : और मैं उसी सखाराम का विरोध करने के कारण जेल की हवा खा रहा हूं।
तीसरा : बहुत खूब, और सखाराम मैं खुद हूं।






राम : क्या आप ने ही कल मेरे लड़के को डूबने से बचाया था ?


श्याम : हां, मगर अब उस बारे में मेरी तारीफ करके मुझे शर्मिन्दा मत कीजिये । राम : अजी करूं क्यों नहीं ? बताइये उस लड़के की टोपी कहां है

All Rights Reserved. 2015 Copyright AbhiFunWorld

Published and http://abhifunworld.blogspot.in/ Designed By : BloggerMotion

Top